प्रतिभा जैन जी द्वारा लिखी रचना - जन्मदिन
जन्मदिन
आज मेरा जन्मदिन है,
लख बधाइयां
हाज़रो दुआएं मिली
कैसे उतारू अहसान
मम्मी-पापा
आज तुम ये
हसीन दुनियाँ में लाये
मम्मी ने नज़र उतारी
पापा ने चलना सिखया
आप दोनों ने मिल कर
ये जहाँ दिखलाया
आज मेरा जन्मदिन है
भगवान तुझें आभार दु
या मम्मी पापा को दु
बोल भगवान किसे दु
-प्रतिभा जैन
टीकमगढ़, मध्यप्रदेश
Tags:
जन्मदिन