05 -05 ली0 अवैध कच्ची शराब के साथ दो अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार
नौगढ़- चंदौली : (जिला ब्यूरो चीफ मदन मोहन की रिपोर्ट)
दिनांक 01 फरवरी 2022 को श्रीमान् पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल जनपद चन्दौली के आदेशानुसार एवं अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन श्री सुखराम भारती व क्षेत्राधिकारी नौगढ़ श्री शेष मणि पाठक के कुशल निर्देशन में प्र0नि0 नौगढ़ राजेश सरोज द्वारा थाना नौगढ़ पर गठित टीम द्वारा अपराधियों के विरूद्ध की जा रही अभिसूचना संकलन की कार्यवाही के क्रम में उ0नि0 राधाकृष्ण यादव मय हमराह टीम द्वारा क्षेत्र भ्रमण करते समय दो अलग-अलग जगहों क्रमशः देवशिला आश्रम मलेवर से समय करीब 17.30 बजे एक व्यक्ति को 05 ली0 अवैध कच्ची शराब के साथ तथा शायंकालीन क्षेत्र भ्रमण करते समय विनायकपुर बन्धा से समय करीब 19.40 बजे एक व्यक्ति को 05 ली0 अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है इस सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर क्रमशः मु0अ0सं0 18/2022 व 19/2022 धारा 60 उ0प्र0 आबकारी अधिनियम में पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी है ।
पंजीकृत मुकदमा का विवरण –
1.- मु0अ0सं0 18/2022 व 19/2022 धारा 60 उ0प्र0 आबकारी अधिनियम
बरामदगीः- 05 -05 ली0 अवैध कच्ची शराब दो अभियुक्त से
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण –
1. केशर प्रसाद पुत्र झारखण्डे नि0 ग्राम मलेवर थाना नौगढ़, जनपद चन्दौली उम्र करीब 49 वर्ष
2. डब्बल पुत्र बेनी नि0 ग्राम मलेवर थाना नौगढ़, जनपद चन्दौली उम्र करीब 36 वर्ष
गिरफ्तार करने वाली टीम -
1.उ0नि0 राधाकृष्ण यादव चौकी प्रभारी अमदहां थाना नौगढ़ जनपद चन्दौली
2.का0 आनन्द कुंवर चौकी अमदहां थाना नौगढ़ जनपद चन्दौली
Tags:
अपराध