आई-आई शुभ तिथि आई : प्रतिभा जैन

आई-आई शुभ तिथि आई : प्रतिभा जैन 

आई-आई शुभ तिथि आई
कुंडलपुर का समोशरण देख
आँखिया चकराई
एक हजार आठ पिछि आई
जनता की गितनी कर ना पाई

हवा मदहोश हुई
इत्र काम न आई
तारीख़ सुन 
फूली न समाई 

कुंडलपुर का देख अनोखा नज़ारा,
गिनीज़ बुक में नाम तुम्हारा


-प्रतिभा जैन
टीकमगढ़, मध्यप्रदेश

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने