"कोविड 19 अभियान" संपंन्न
बबुरी- चंदौली : (जिला ब्यूरो चीफ मदन मोहन की रिपोर्ट)
दिनांक 03 मार्च 2022 को "कोविड 19 अभियान" जनपद चंदौली के बबुरी में "कोशिश आर्ट वेलफेयर सोसाइटी उ०प्र०" के बैनर तले संपन्न हुआ। जिसमें संस्था द्वारा मास्क बाँटा गया।
कोशिश आर्ट के संस्थापक/अध्यक्ष रवीन्द्र बहादुर सिंह ने बताया कि इस कार्यक्रम में संस्था द्वारा कोविड - 19 के प्रति जागरूक किया जा रहा है। मुख्यतः आगामी चुनाव को देखते हुए। वोट डालने के दौरान मास्क, सैनिटाइजर व दो गज दूरी का पालन करें।
सांस्कृतिक एंव कला प्रकोष्ठ चंदौली जिला अध्यक्ष सत्यप्रकाश सत्या ने कहा कि यह महामारी अत्यंत खतरनाक है, जिसके बारे में सभी लोगों को पूर्व से ही पता है।
इस मौके पर संस्था के संस्थापक/अध्यक्ष रवीन्द्र बहादुर सिंह, सांस्कृतिक एंव कला प्रकोष्ठ चंदौली जिला अध्यक्ष सत्यप्रकाश सत्या, अनिल, जय प्रकाश व अन्य सम्मानित जन उपस्थित रहे।
Tags:
न्यूज़