"कलाकार एकता अभियान" का हुआ आयोजन

"कलाकार एकता अभियान" का हुआ आयोजन 

बबुरी- चंदौली : (जिला ब्यूरो चीफ मदन मोहन की रिपोर्ट)

कोशिश आर्ट वेलफेयर सोसाइटी उ०प्र० के अंर्तगत "कलाकार एकता अभियान" बबुरी बाजार, जिला चंदौली उ०प्र० में आज दिनांक 01 मार्च 2022 को संपन्न हुआ। 

कोशिश आर्ट के संस्थापक/अध्यक्ष रवीन्द्र बहादुर सिंह ने बताया कि कलाकार एकता अभियान चलाने का उद्देश्य यह है कि सभी प्रकार के कलाकारों को एक साथ एक मंच पर लाया जा सकें।
इस मौके पर सांस्कृतिक एवं कला प्रकोष्ठ चंदौली जिला अध्यक्ष सत्यप्रकाश सत्या, श्री प्रकाश, मनमोहन तिवारी, जे०पी० जी व अन्य कलाकार उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने