कच्चे मकान संयुक्त परिवारलगता अब सपना है

कच्चे मकान संयुक्त परिवार
लगता अब सपना है
संग रहना खाना - पीना 
टी. वी सीरियल लगता है।

दादी का दुलार
बुआ का प्यार
चाचा की मस्ती
व्हाट्सएप ग्रुप लगता है।

तुलसी की पूजा
पीपल का पेड़
कोई मंदिर लगता है।

-प्रतिभा जैन
टीकमगढ़, मध्य प्रदेश

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने