प्रशासन की निगरानी में आरम्भ हुआ यूपी बोर्ड की परीक्षा

प्रशासन की निगरानी में आरम्भ हुआ यूपी  बोर्ड की परीक्षा

नौगढ़- चंदौली : (जिला ब्यूरो चीफ मदन मोहन की रिपोर्ट)

 दिनांक 24 मार्च  2022 को यूपी बोर्ड दसवीं एवं बारहवीं कक्षाओं की परीक्षा के समय प्रशासन सक्त नजर आई। सुबह व दोपहर के समय  परीक्षा स्थल "राम नाथ चौबे इंटर कॉलेज मझगवां- चंदौली में बोर्ड की परीक्षा सकुशल संपन्न कराते हुए थानाध्यक्ष चकरघट्टा अलख नारायण सिंह के नेत्तृत्व में पर्याप्त पुलिस बल के साथ मझगवां इंटर कॉलेज पर मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने