प्रशासन की निगरानी में आरम्भ हुआ यूपी बोर्ड की परीक्षा
नौगढ़- चंदौली : (जिला ब्यूरो चीफ मदन मोहन की रिपोर्ट)
दिनांक 24 मार्च 2022 को यूपी बोर्ड दसवीं एवं बारहवीं कक्षाओं की परीक्षा के समय प्रशासन सक्त नजर आई। सुबह व दोपहर के समय परीक्षा स्थल "राम नाथ चौबे इंटर कॉलेज मझगवां- चंदौली में बोर्ड की परीक्षा सकुशल संपन्न कराते हुए थानाध्यक्ष चकरघट्टा अलख नारायण सिंह के नेत्तृत्व में पर्याप्त पुलिस बल के साथ मझगवां इंटर कॉलेज पर मौजूद रहे।
Tags:
शिक्षा