वोट जरुर देना : अनूपसहर
वोट देकर ही बदलेगें ,
देश के हालात
दोस्तों ।
फिर ना कहना
दो चार होतें हैं
रोज अपने
हालातों से सभी ।
वक्त ने दे दिया हैं
वक्त बदलनें का
एक मौका ,
वोट देना सबसे पहले
जिंदगी की फील्ड
में पहला चौका ।
टालनें की आदतें
आज तो टाल देना ,
उंगलियों पर स्याही
लगा कर
लोकतंत्र का
सम्मान करना ।
अपनी अपनी
आशाओं का ,
अपने अपने
सपनों का भारत
बनाकर ,
अपने वतन का
नवनिर्माण करना ।
- अनूपसहर
Tags:
रचना