उत्तर प्रदेश कौशल विकास योजना के तहत ड्रेस का हुआ वितरण
राजगढ़- मिर्जापुर : (संंवाददाता सतीश कुमार मिश्रा की रिपोर्ट)
आज दिनांक 6 अप्रैल 2022 को सरजू सिंह शिक्षण संस्थान तालर, खैरपुर जनपद मिर्जापुर में
"उत्तर प्रदेश कौशल विकास योजना" के तहत बच्चों में ड्रेस का वितरण किया गया जिसके मुख्य अतिथि के रूप में आए हुए यम आई यस मैनेजर आंचल सर तथा विद्यालय के
प्रधानाचार्य जवाहिर सिंह तथा सहायक अध्यापक गण मनोज कुमार बर्मा, राजा राम सिंह, अमरजीत सिंह, अध्यापिका रंजू सिंह, व समस्त स्टॉप उपस्थित रहे। ड्रेस, बुक, स्टडी मटेरियल महेश प्रसाद मिश्रा द्वारा वितरण किया गया।
कुल बच्चों की संख्या 108 थी जिसमें प्रत्येक बैच में 27 बच्चों की संख्या थी। कुल 108 बच्चे- बच्चियों को ड्रेस वितरिति किया गया। ड्रेस व अन्य सामग्री पाकर बच्चों को प्रसन्नता हुई।
Tags:
शिक्षा