गौतम विश्वकर्मा का जीवन परिचय
गौतम विश्वकर्मा का जन्म उत्तर प्रदेश के जनपद सोनभद्र के कर्मा ब्लॉक अंतर्गत ग्राम सभा सुकृत में एक साधारण किसान परिवार में 08 फरवरी सन् 1985 को हुआ है। इनके माता का नाम श्रीमती सुशीला देवी व पिता का नाम श्री बलिराम विश्वकर्मा है। इनकी पत्नी का नाम श्रीमती शान्ती देवी व दोनों पुत्रों के नाम गोरखनाथ व रविशंकर है।
इनकी शिक्षा एम ए (आचार्य), डीएलएड है। तथा कम्प्यूटर डिप्लोमा में DCA व CCC उत्तीर्ण की है।
रुची - बच्चों को पढ़ाना व समाज की सेवा करना।
भोजन - शुद्ध शाकाहारी
वर्तमान समय में कार्य-
दिनांक- 16 सितम्बर 2002 से शिक्षण कार्य प्रारंभ कर शिवा एकेडमी, सुकृत सोनभद्र उत्तर प्रदेश में प्रधानाचार्य के पद पर कार्य करना।
29 अगस्त 2018 को सोनभद्र मानव सेवा आश्रम ट्रस्ट की स्थापना कर समाज की सेवा करना।
हिन्दुस्तान जनता न्यूज़ नामक वेब मीडिया/ न्यूज़ एजेंसी के प्रधान संपादक के रुप में कार्य भार संभालना।
संपर्क सूत्र- 9934694130
Tags:
जीवन परिचय