करवा चौथ

करवा चौथ
सिंगार ऐसा करूंगी आज मैं 
जैसे जमी पर चांद उतर आया हो
सितारों की बारात में मेरा
चांद नज़र आया हो,
लगा कर मेंहदी
पहन कर चूड़ी
 मांग में सिन्दूर सजाऊंगी,
सरहद पर खड़ा मेरा चांद,
वीडीयो कॉल से दीदार करूंगी, 
पकवान की महक,
निजल उपास,
लम्बी उम्र का व्रत,
अपने चांद के नाम करुंगी।

रचनाकार-  प्रतिभा जैन
टीकमगढ़, मध्य प्रदेश

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने