दीपावली
नेह द्वार पर दीप जलाएं
नारी के सम्मान का
एक दीप रोशन हो
शहीदों के सम्मान का
खुशियों की रंगोली हो
वरद हस्त मिले लक्ष्मी का
अयोध्या में जगमग दीप जले
स्वागत वंदन राम का
मन का कोना कोना रोशन हो
भेदभाव का अंधकार मिटे
एक दीप समर्पित कर दो
देश प्रगति के सोपान का
- दिनेश चंद्र तिवारी
इंदौर
Tags:
रचना