देव दीपावली
देव दीपावली हर वर्ष
कार्तिक पूर्णिमा को मनाई जाती।
स्वर्ग में इसे देव मनाते,
धरा पर काशी मे होती।
शिव ने आज के ही दिन,
वध किया था त्रिपुरासुर का,
जिसने आतंक फैलाया था,
उसने ब्रह्मा से वर पाया था।
शिव ने त्रिपुरासुर का वध करके,
देवताओं को सुख पहुंचाया,
सभी देव खुशियां मनाने को
अनगिनत है दीप जलाया ।
स्वर्ग से देव धरती पर उतरे,
काशी में इस धरा पर आए,
गंगा तीर में दीप जलाकर,
दीपदान की परंपरा चलाएं।
आज के दिन पवित्र नदी में,
स्नान करके दीपदान किया जाता,
समृद्धि हेतु लक्ष्मी का पूजन,
करके दान पुण्य किया जाता।
आज के ही दिन विष्णु ने
मत्स्य रूप धारण किया
धरती की रक्षा करने हेतु
बाद में भिन्न अवतार लिया।
- प्रभा दुबे, रीवा, मध्य प्रदेश
--------------------------------
Tags:
रचना