सोनभद्र : बसंत पंचमी के उपलक्ष्य में विराट कुश्ती-दंगल व मेले का हुआ आयोजन, रही भीड़

सोनभद्र : बसंत पंचमी के उपलक्ष्य में विराट कुश्ती-दंगल व मेले का हुआ आयोजन, रही भीड़ 

सुकृत- सोनभद्र : (संवाददाता अनिल विश्वकर्मा की रिपोर्ट)


जनपद सोनभद्र के करमा ब्लॉक अंतर्गत ग्राम सभा लोहरा (सुकृत) में बसंत पंचमी के उपलक्ष्य में दिनांक 28 जनवरी 2023 को परम्परागत विराट कुश्ती दंगल मेले का आयोजन किया गया। यह मेला माघ शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि को लगता है। 

मेला के मुख्य अतिथि राम अधार कोल ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि करमा सोनभद्र, विशिष्ट अतिथि डॉ लोक पति सिंह पटेल वरिष्ठ समाजसेवी व
राजकुमार यादव वरिष्ठ समाजसेवी रहे।

दंगल मेला का शुभारंभ मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों के द्वारा संयुक्त रूप से फीता काट कर किया गया। 

मेला समिति अध्यक्ष सचिन पटेल व्यवस्थापक ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सुरेश बाबू (पुजारी डाक्टर) व क्षेत्र के सम्मानित जनों ने दंगल में आए पहलवानों का गमछा व माला पहनाकर स्वागत व उत्साह वर्धन किया।

बच्चों ने दोस्तों व अभिभावक जनों के साथ मेला का लुत्फ उठाया। मेले में काफी भीड़ रही।

आपको बता दें कि इस मेले का आयोजन समस्त क्षेत्रवासियों व ग्रामवासियों के सहयोग से किया जाता है। दंगल मेले में दूर- दूर से पहलवान कुश्ती लड़ने के लिए यहाँ आते हैं। मेले में दुकानें सजी रहीं जो आकर्षण का केंद्र रहा। बच्चों ने मेले का भ्रमण कर अपने मन पसंद के खिलौने खरीदे और मिठाईयाँ खाई। 


पहलवानों की सुविधा के लिए अखण्ड भारत चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा फ्री मेडिकल कैम्प भी लगाया गया तथा महिला व पुरुष पहलवानों और सुकृत चौकी पुलिस टीम को ट्रस्ट द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। 

मेले में सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर सुकृत चौकी की टीम डटी रही।

मेला कार्यक्रम में मुख्य रूप से दयाशंकर सिंह कुशवाहा, कमलेश कुशवाहा, अरविन्द कुमार सिंह, सचिन पटेल, अरविन्द कुशवाहा, गौतम विश्वकर्मा, डॉ दिनेश कुमार, किशन, राहुल, निशांत सोनकर, शिवमुनी, राजीव रंजन त्रिपाठी, दीपक प्रजापति, अनिल कुमार, अरुण कुमार गुप्ता, रमेश चंद्र यादव, संतोष कुमार, अभिषेक, अमीत सोनकर, गोरखनाथ विश्वकर्मा, रविशंकर विश्वकर्मा, आशुतोष निषाद, सुरजमणि, दिनेश सिंह मौर्य, टिंकू सोनकर, बाले, दिनेश कुमार, अजय मौर्य तथा बड़ी संख्या में महिला पुरुष व बच्चे मौजूद रहे।

समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें। WhatsApp No. 9935694130

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने