बरवाडीह में लगा जन चौपाल

बरवाडीह में लगा जन चौपाल 

नौगढ़- चंदौली : (जिला ब्यूरो चीफ मदन मोहन की रिपोर्ट)
   सरकार की मंशा के अनुरूप चंदौली प्रशासन ने चलो चंदौली एवं प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम के तहत चंदौली के नौगढ़ ब्लाक के बरवाडीह में एसडीएम  नौगढ़ के नेतृत्व में सभी विभागों द्वारा स्टाल लगाकर सरकार द्वारा चलाई जा रही है विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तृत से आम जनमानस को अवगत कराया गया।
 जिससे हर कोई लाभान्वित हो सके और सरकार की योजनाएं हर उस जरूरतमंद को मिल सके जिसको उसकी आवश्यकता है। कार्यक्रम का उद्घाटन उप-जिलाधिकारी ने किया। 
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी ने कहा कि आने वाले समय में लोगों को न्याय दिलाने के लिए उनकी समस्याओं का त्वरित हल निकालने के लिए न्याय पंचायत स्तर पर शासन की मंशा के अनुरूप सभी न्याय पंचायतों में इस कार्यक्रम को निर्धारित समय पर आयोजित किया जाएगा।अधिकारी बैठक कर  लोगों की समस्याओं को सुनेंगे और उसका हल निकालेंगे। इस दौरान उन्होंने विभिन्न योजनाओं का विवरण लोगों को दिया कि आम जनमानस सरकार की योजनाओं का लाभ किस प्रकार उठा सकता है। उसके बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान किया। 
कर्मचारियों की कार्यों की प्रशंसा करते हुए उप- जिलाधिकारी ने उनकी सराहना की। विभिन्न विभागों के स्टाल लगे हुए थे।जिसमें मुख्य रुप से पशुपालन, कृषि, पंचायती राज, बेसिक शिक्षा, डायल 112, पेंशन, बाल विकास पुष्टाहार, राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन आदि विभागों के स्टाल लगे हुए थे। सभी स्टालों के बीच बेसिक शिक्षा का स्ट्रॉल लोगों के आकर्षण का केंद्र बना रहा। खंड विकास अधिकारी सुदामा यादव सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने