हमारा संविधान
20 वीं सदी की बात है, कैसे बना अपना संविधान
आओ तुम्हे बताऊं प्यारे भारतवासी आज,
ब्रिटिशों के नियम तहत जब दब गया था भारत का संसार,
तब जाकर तय हुआ अब बनेगा अपना संविधान,
1934 में की गई थी संविधान बनाने की मांग,
पर तब ना मानी गई हमारी बात ,
1946 में पहली संविधान सभा का हुआ आयोजन
ना कोई धर्म, जाति, ना ही भाषा, सबसे अलग रहा हमारा संविधान
प्रत्येक नागरिक को मिले अपना अधिकार कही गई इसमें ये बात,
ना कोई राजा, ना कोई रंक, इसके लिए सब एक समान,
हमारा देश बने लोकतांत्रिक इस पर किया गया विचार,
धीरे धीरे होने लगा संविधान का विस्तार,
देखते देखते बीत गए 2 साल, ॥ महिने, 18 दिन
सदस्यों ने पूरा किया कल्पनाशील दस्तावेज की मांग,
इसमें राष्ट्र की विविधता में एकता को मिला सम्मान,
भारत के प्रत्येक नागरिक का पहला ग्रंथ बना संविधान,
एक प्रस्तावना, 22 भाग, 448 अनुच्छेद, 12 अनुसूची के साथ दुनिया का सबसे लंबा बना हमारा संविधान ,
26 नवंबर 1949 को अपनाया गया और 26 जनवरी 1950 को पूर्णतः लागू हुआ सबका अधिकाररूपी ये संविधान,
कैसे कैसे बनाया गया सबके आत्मसम्मान का हथियार ,
समझो और समझाओ ये है संविधान को जानने का सबका अधिकार।
जय हिंद!
- आँचल कुमारी
सोनभद्र, उत्तर प्रदेश
Tags:
रचना