वन तुलसिया की भूसी से लदी दो ट्रैक्टरों को वन विभाग की टीम द्वारा किया गया सीज

वन तुलसिया की भूसी से लदी दो ट्रैक्टरों को वन विभाग की टीम द्वारा किया गया सीज 

नौगढ़- चंदौली : (जिला ब्यूरो चीफ मदनमोहन की रिपोर्ट)

पूरी खबर चंदौली जिले के नौगढ़ से है। 
आरक्षित वन क्षेत्र में पिछले दो महीने से लगातार प्राकृतिक वनस्पतियों की कटाई हो रही है। डीएफओ रामनगर दिनेश सिंह तथा अधिकारियों के निर्देश पर जयमोहनी रेंज के वन दरोगा ओंकार नाथ शुक्ला ने सोमवार को रात्रि गश्त के दौरान नौगढ़ मधुपुर मार्ग से जा रहे  वन तुलसिया की भूसी से लदी दो ट्रैक्टरों को जयमोहनी पोस्ता 1 चौकी के निकट घेराबंदी करके पकड़ा है। इस दौरान वन विभाग की टीम में वनरक्षक आदित्य सिंह निर्भय सिंह चंद्रशेखर यादव मनीष गुप्ता शामिल थे। एसडीओ  मनीष सिंह ने कहा है कि पकड़े गए दोनों ट्रैक्टरों को सीज करने की कार्यवाही की गई है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने