सुखमिला अग्रवाल भूमिजा को 'INTERNATIONAL PROUD WOMEN AWARD- 2023’
सम्मान से किया गया सम्मानित
राजस्थान :
अंतर्राष्ट्रीय नमस्ते इंडिया ई मैगज़ीन के द्वारा ‘जिजाउ माँ साहेब प्राउड वूमैनिया अवार्ड-2023’ से जयपुर की कवयित्री सुखमिला अग्रवाल भूमिजा को सम्मानित किया गया है ।
उल्लेखनीय है कि सुखमिला अग्रवाल भूमिजा पिछले कई वर्षों से हिंदी भाषा के प्रचार प्रसार में समर्पण भाव से निरंतर कार्यरत हैं । इसके साथ-साथ ही कभी कभी वो अंग्रेज़ी भाषा में भी लिखती है, जिसके लिये वो कई बार सम्मानित भी की जा चुकी हैं।
इस बार अति सम्मानित सम्मान, नमस्ते इंडिया अंतर्राष्ट्रीय ई मैगज़ीन के द्वारा उन्हें उनके प्रभावशाली कार्यों के मद्देनज़र महिला दिवस के अवसर पर प्रदान करने की घोषणा की गयी।
नमस्ते इंडिया ई मैगज़ीन के फाउंडर सुधीर एस सलुंके जी ने उन्हें अनेकानेक बधाईयाँ दी।
Tags:
संपादकीय