गुमशुदा दो नाबालिग बालिकाओं के सम्बन्ध में जिला बाल संरक्षण अधिकारी राजेश कुमार खैरवार ने
लिए संज्ञान
सोनभद्र : (जिला ब्यूरो चीफ पवन कुमार की रिपोर्ट)
दिनांक 04 मई 2023 को जनपद सोनभद्र के थाना रावर्टसगंज अन्तर्गत ग्राम धरनीपुर से गुमशुदा दो नाबालिग बालिकाओं के सम्बन्ध में संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह के निर्देश के क्रम में जिला बाल संरक्षण अधिकारी राजेश कुमार खैरवार ने गुमशुदा दोनों नाबालिग बालिकाओं के बारे में तत्काल नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करने हेतु जिला बाल संरक्षण इकाई सोनभद्र को आदेशित किया गया।
जिला बाल संरक्षण इकाई से ओ आर डब्ल्यू शेषमणि दुबे द्वारा बताया गया कि सभी जनपदों के जिला बाल संरक्षण अधिकारी के माध्यम से बाल कल्याण समिति व संचालित बाल गृह बालिका आदि स्थानों पर दोनों नाबालिग बालिकाओं के बारे में जानकारी प्राप्त किये जाने हेतु पत्र के साथ नाबालिग बालिकाओं का विवरण संलग्न कर प्रेषित कर दिया गया। थाना मानव तस्करी रोधी इकाई सोनभद्र से भी समन्वय स्थापित करते हुए दोनों नाबालिग बालिकाओं के बारे में पता लगाये जाने के सम्बन्ध में जाँच की कार्यवाही की जा रही है।
समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें। WhatsApp No. 9935694130
Tags:
गैजेट्स/ उत्तर प्रदेश