दु:खद : आकाशीय बिजली गिरने से 13 वर्षीय बालक की मौत
सोनभद्र : (जिला क्राइम ब्यूरो मुहम्मद मुस्तकीम की रिपोर्ट)
रॉबर्ट्सगंज कोतवाली के ग्राम भटौलिया में बीते दिन शुक्रवार को सायं को हो रही तेज गरज कड़क के साथ बारिश में गिरी आकाशी बिजली से एक बालक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम की कार्रवाई के लिए मर्चरी जिला अस्पताल भेज दिया । प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली रावर्ट्सगंज अंतर्गत ग्राम भटौलिया गांव निवासी विकास यादव उम्र लगभग 13 वर्ष पुत्र राजेश यादव जो गांव के ही जूनियर हाई स्कूल के कक्षा 7 का छात्र था। बीते शुक्रवार को अपनी भैंस को चराने गया था उसी समय सायं काल के समय अचानक तेज गरज तड़क के साथ बारिश होने लगी और तड़क के साथ गिरी आकाशी बिजली की चपेट में विकास आ गया और घटनास्थल पर ही मौत हो गई। साथ में गांव के और भी लोग कुछ दूरी पर पशु चरा रहे थे। यह हादसा देख मौके पर पहुंचकर शोरगुल करने लगे। शोरगुल सुनकर परिवार व गांव के लोग भी पहुंच गए। वहीं उक्त घटना से परिजनों में कोहराम मच गया । ग्राम प्रधान महेंद्र सिंह चौहान ने तत्काल चौकी प्रभारी हिंदूवारी को सूचना दिए। सूचना पाते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम की कार्यवाही करते हुए मर्चरी जिला अस्पताल भेज दिए। घटना से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।
Tags:
उत्तर प्रदेश/ सोनभद्र