गौवंश तस्करी से सम्बन्धित 01 नफर अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार
नौगढ़- चंदौली : (जिला ब्यूरो चीफ मदन मोहन की रिपोर्ट)
श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय चन्दौली डा0 अनिल कुमार द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध अंकुश लगाने के क्रम में दिये गये निर्देश में व श्रीमान् अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन श्री सुखराम भारती व श्रीमान् क्षेत्राधिकारी नौगढ़ श्री कृष्ण मुरारी शर्मा के कुशल निर्देशन में श्री अतुल कुमार थानाध्यक्ष नौगढ़ द्वारा एवं थाना नौगढ़ पर गठित टीम द्वारा अपराधियों के विरूद्ध की जा रही अभिसूचना संकलन की कार्यवाही के क्रम में संदिग्ध व्यक्ति/ वाहन चेंकिग व रोकथाम जुर्म जरायम व गोवश पशुओं की तस्करी रोकथाम के क्रम में थानाध्यक्ष नौगढ़ के नेतृत्व में गठित टीम के द्वारा दिनांक 10.08.2023 को अधिक समय से वांछित चल रहे मु0अं0स0 76/23 धारा 3/5A/5B/8 गोवध निवारण अधि0 व 11 पशु क्रू0 नि0 अधि0 व 429 भादवि से सम्बन्धित अभियुक्त अरूण सैनी उर्फ अरूण माली पुत्र स्व0 छेदी माली नि0ग्राम मजिदहां थाना बलुआ जनपद चन्दौली उम्र करीब 42 वर्ष को पड़ाव बस स्टैण्ड से समय करीब 15.30 बजे गिरफ्तार किया गया ।
उक्त गिरफ्तारी के सम्बन्ध में आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
पंजीकृत मुकदमा का विवरण –
मु0अं0स0 76/23 धारा 3/5A/5B/8 गोवध निवारण अधि0 व 11 पशु क्रू0 नि0 अधि0 व 429 भादवि व 4/25 आर्म्स एक्ट
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण -
1. अरूण सैनी उर्फ अरूण माली पुत्र स्व0 छेदी माली ग्राम मजिदहां थाना बलुआ जनपद चन्दौली उम्र करीब 42 वर्ष
गिरफ्तारी /बरामदगी करने वाली टीम -
1. थानाध्यक्ष श्री अतुल कुमार थाना नौगढ़ जनपद चन्दौली ।
2. उ0नि0 श्री अवधेश सिंह थाना नौगढ़ जनपद चन्दौली
3. हे0का0 उमेश कुमार यादव थाना नौगढ़ जनपद चन्दौली
4. का0 शैलेष यादव थाना नौगढ़ जनपद चन्दौली ।
5. का0 विजय कुमार गौड़ थाना नौगढ़ जनपद चन्दौली ।
6. का0 मेजर सिंह थाना नौगढ़ जनपद चन्दौली।
Tags:
अपराध