राखी बांधकर पौध संरक्षण का लिया संकल्प
सोनभद्र : (जिला ब्यूरो चीफ पवन कुमार की रिपोर्ट)
कंपोजिट विद्यालय पल्हारी नगवा सोनभद्र पर रक्षाबंधन के के अवसर पर बच्चों ने विद्यालय परिसर में रोपति पौधों को राखी बांधकर उनके संरक्षण का संकल्प लिया।
इस अवसर पर बच्चों ने एक-एक पौधा गोद लिया और उसे राखी बांधकर उसके रखवाली की जिम्मेदारी भी ली। शिक्षक डॉक्टर बृजेश कुमार सिंह ब्लॉक स्काउट मास्टर नगवा सोनभद्र में बताया कि जिस तरह एक भाई रक्षा सूत्र बधवा कर बहन की रक्षा करता है उसी तरह विद्यालय के छात्र और छात्राएं वृक्षों को रक्षा सूत्र बांधकर उनकी रक्षा करेंगे और पर्यावरण को संतुलित बनाने में अपना योगदान देंगे। रक्षाबंधन का त्यौहार भाई और बहनों का त्यौहार है यह सावन पूर्णिमा को मनाया जाता है यह पर भाई और बहन के प्रेम का प्रतीक है अता उपस्थित छात्रों को छात्राओं ने उनकी कलाई पर राखी बाद कर उनसे रक्षा का वचन दिया इसके बदले में छात्रों ने सभी छात्राओं को उपहार स्वरूप स्टेशनरी का सामान दिया।
इस अवसर पर डॉक्टर बृजेश महादेव के साथ शिव शंकर मसान और उर्मिला देवी भी बच्चों की मदद की और एक दूसरे को राखी बांध कर रक्षाबंधन का त्योहार मनाया।
Tags:
शिक्षा/ उत्तर प्रदेश