बड़े हर्षोल्लास के साथ मना चतुर्थ स्थापना दिवस महा महोत्सव एवं कवि सम्मेलन व सम्मान समारोह संपन्न
लखनऊ :
मार्तण्ड साहित्यिक, सांस्कृतिक एवं समाजिक संस्था के संस्थाध्यक्ष डॉ० एस.पी. रावत एवं मुख्य सचिव सुरेश कुमार राजवंशी के द्वारा आयोजित आज दिनांक 29 अगस्त 2023 को मार्तण्ड साहित्यिक सांस्कृतिक एवं सामाजिक संस्था भारत पंजीकृत लखनऊ के चार वर्ष पूर्ण होने पर संस्था का स्थापना दिवस बड़े हर्षोल्लास से मनाया गया।
इस उपलक्ष्य में सरस कवि सम्मेलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।वरिष्ठ साहित्यकार सुबोध कुमार शर्मा शेरकोट गदरपुर उत्तराखण्ड की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि वरिष्ठ गीतकारा सुश्री लक्ष्मी करियारे जांजगीर छत्तीसगढ़ विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ गजलकार अरविंद असर नई दिल्ली अति विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ साहित्यकार महेंद्र भट्ट ग्वालियर मध्य प्रदेश विशेष अतिथि डाॅ• जगन्नाथ भारती 'बैरागी' उन्नाव तथा सचिव बिहार प्रो० जयनाथ सिंह गया बिहार, सचिव उत्तरा खण्ड रामरतन यादव उत्तराखण्ड, सचिव राजस्थान आभा मिश्रा राजस्थान सचिव छत्तीसगढ़ सुश्री लक्ष्मी करियारे चंपा जांजगीर छत्तीसगढ़, सचिव नई दिल्ली अरविंद असर नई दिल्ली,सचिव महिला प्रकोष्ठ प्रभारी रश्मि लहर लखनऊ, एवं सचिव आचार्य प्रेम शंकर शास्त्री रहे।
कार्यक्रम का संचालन एवं संयोजन सुरेश कुमार राजवंशी लखनऊ ने किया।
कवि सम्मेलन का शुभारम्भ रश्मि लहर जी लखनऊ की वाणी वन्दना से हुआ। उपस्थित सभी कवियों एवं कवयित्रीयों ने अपनी-अपनी प्रतिनिधि रचनाएं सुनाकर श्रोताओं और कवियों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
कार्यक्रम में उपस्थित साहित्यकार सर्वश्री जी• एल• गाँधी सीतापुर, सूरज श्रीवास कोरबा छत्तीसगढ़, संघमित्रा राएगुरु उड़ीसा, रेनू वर्मा लखनऊ, सुनील कुमार वर्मा भूटान, डॉ. मेहंदी हसन खान फ़हमी लखनऊ, रंजित तिवारी कटिहार बिहार , शशि भार्गव नागपुर महाराष्ट्र
नन्द किशोर जोशी उत्तराखण्ड,जयवंती शोभा रंगू मॉरीशस, नईमा परवीन पटना बिहार,संगीता बहुगुणा चमोली उत्तराखण्ड, नवीन चन्द्र बैसवारी लखनऊ , इन्दु भार्गव जयपुर, जुगल किशोर पुरोहित राजस्थान,
संतोष सिंह हंसौर बाराबंकी,संजय सागर लखनऊ,सुमन मिश्रा सीतापुर , कृष्ण देव यादव झारखण्ड, प्रवीणा कमारी सहरसा बिहार,एल एल दरशन टीकमगढ मध्य प्रदेश,
राजवर्धन राज एटा, उमाशंकर नि:शंक उन्नाव,राकेश दुलारा मुजफ्फरनगर, रीत प्रज्ञा दरभंगा बिहार,डाॅ अलकाअरोड़ा देहरादून उत्तराखण्ड, मनोरमा श्रीवास्तव लखनऊ, डाॅ• इंदु कुमारी मधेपुरा बिहार रहीं। हालांकि कुछ तकनीकी कारणों से कुछ साहित्यकारों का काव्य पाठ नहीं हो सका। कार्यक्रम के अन्त में सभी कवियों एवं कवयित्रीयों को सारस्वत सम्मान से सम्मानित किया गया। संस्थाध्यक्ष डॉ० सरस्वती प्रसाद रावत के द्वारा धन्यवाद प्रस्ताव ज्ञापित करते हुए समारोह के सम्पन्न होने की घोषणा की गयी।
Tags:
संपादकीय