अपराध- बनौरा गाँव के बेलन नदी पुल के पास मिला लावारिस नवजात शिशु : रोमी पाठक

बनौरा गाँव के बेलन नदी पुल के पास मिला लावारिस नवजात शिशु : रोमी पाठक 

सोनभद्र : (जिला ब्यूरो चीफ पवन कुमार की रिपोर्ट)
आज दिनांक 29 अगस्त 2023 को दोपहर मे  विश्वस्त सूत्रो से जानकारी प्राप्त हुआ की ग्राम बनौरा थाना पन्नूगंज स्थित बेलन नदी पुल के पास तत्काल जन्म लिया एक नवजात शिशु  (बालिका) अज्ञात  मिली है, जिसके सम्बन्ध में तत्काल संज्ञान लेते हुए  जिला प्रोबेशन अधिकारी सुधांशु शेखर शर्मा द्वारा जिला बाल संरक्षण इकाई से संरक्षण अधिकारी रोमी पाठक ओ. आर. डब्ल्यू शेषमणि दुबे व बाबु अहमद की संयुक्त टीम गठित कर  तत्काल नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करते हुए अवगत कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया जिसके उपरान्त टीम द्वारा थाना पन्नूगंज से समन्वय स्थापित करते हुए उप निरीक्षक रामज्ञान सिंह यादव व मुख्य आरक्षी अनिलेश सिंह, धनञ्जय राय एवं महिला आरक्षी साधना पाण्डेय, सुनैना गौड के साथ ग्राम बनौरा पहुंचे 
जहाँ पर तत्काल टीम द्वारा नवजात शिशु (बालिका) अज्ञात को अपने संरक्षण में ले लिया गया उसके उपरान्त प्रथम उपचार हेतु अज्ञात  नवजात शिशु को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चतरा (तियरा)  हेतु ले जाया गया जहां डॉक्टर द्वारा उपचार किया जा रहा है।
 संरक्षण अधिकारी रोमी पाठक द्वारा बताया गया कि अज्ञात नवजात शिशु के सम्बन्ध में नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जायेगी साथ ही यह भी बताया गया कि यदि इस प्रकार की घटना के संबंध में यदि कभी कोई जानकारी प्राप्त होती है  तो तत्काल सूचना सम्बंधित थाने , जिला बाल संरक्षण इकाई, थाना मानव तस्करी रोधी इकाई, बाल कल्याण समिति सोनभद्र को घटना के बारे मे अवगत कराया जा सकता है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने