नेहरू ग्राम भारती मानित विश्वविद्यालय में संस्कृत दिवस पर आयोजित हुए विविध कार्यक्रम

नेहरू ग्राम भारती मानित विश्वविद्यालय में संस्कृत दिवस पर आयोजित हुए विविध कार्यक्रम 

प्रयागराज : (जिला संवाददाता डॉ आलोक कुमार विश्वकर्मा की रिपोर्ट)
नेहरू ग्राम भारती मानित विश्वविद्यालय प्रयागराज के ज्योतिष कर्मकाण्ड वास्तुशास्त्र एवं संस्कृत विभाग में आज दिनांक 30 अगस्त 2023 को संस्कृत दिवस समारोह सम्पन्न हुआ, जिसमें स्नातक तृतीय सेमेस्टर, पंचम सेमेस्टर तथा एम् .ए. तृतीय सेमेस्टर तथा ज्योतिष, कर्मकाण्ड, वास्तुशास्त्र डिप्लोमा के छात्र- छात्राओं के बीच श्लोक पाठ प्रतियोगिता आयोजित की गयी, जिसमें ज्योतिष, कर्मकाण्ड एवं वास्तुशास्त्र डिप्लोमा के छात्र शिवेश शास्त्री ने अपने श्लोक पाठ से समस्त विद्वज्जनो को मन्त्र मुग्ध कर दिया, निर्णायक मण्डल ने उसे प्रथम स्थान प्रदान किया वहीं स्नातक तृतीय सेमेस्टर की छात्रा कु.नेहा मिश्रा को द्वितीय स्थान, स्नातक पंचम सेमेस्टर की छात्रा रानी मौर्य तथा एम्.ए. तृतीय सेमेस्टर की छात्रा रंजना यादव तथा स्नातक प्रथम सेमेस्टर की छात्रा स्वाती यादव तथा शौर्य शुक्ल को द्वितीय स्थान और स्नातक तृतीय सेमेस्टर की छात्रा शिवानी दुबे, पूर्वा यादव, सेजल भारती तथा महिमा यादव   को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। कार्यक्रम के अन्त में ज्योतिष, कर्मकाण्ड एवं वास्तुशास्त्र के छात्रों ने विश्व के कल्याणार्थ में किया।विभागाध्यक्ष डॉ देव नारायण पाठक ने कार्यक्रम के अन्त में सभी छात्र -छात्राओं की भूरि- भूरि प्रशंसा की तथा बताया कि श्लोक पाठ में वर्णोच्चारण तथा लय बद्धता के साथ -साथ यति पर भी ध्यान दिया जाता है,जैसा कि इन छात्राओं में देखने को मिला है। संस्कृत विभाग के सहायक आचार्य डॉ.प्रभात कुमार ने संस्कृत भाषा की उपादेयता पर विस्तृत प्रकाश डाला तथा डॉ वीरेन्द्र कुमार मौर्य ने  संस्कृत भाषा के वैज्ञानिक पक्ष पर विस्तृत प्रकाश डाला। कार्यक्रम का प्रारम्भ सरस्वती वन्दना से हुआ। 
कार्यक्रम का संचालन काजल पाण्डेय ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन स्वाती दुवे ने किया। इस अवसर पर डॉ  रमेश चन्द्र मिश्र निदेशक जमुनीपुर परिसर,डॉ.ममता मिश्रा, डॉ हिमांशु शेखर सिंह,डॉ.आलोक विश्वकर्मा,डॉ.विष्णु प्रसाद शुक्ल, डॉ.संजय भारती, डॉ.शिखा खरे , डॉ.बालेन्द्र शुक्ल, डॉ.अभिजात ओझा, डॉ.मो.वाकिफ तथा ज्योतिष कर्मकाण्ड वास्तुशास्त्र डिप्लोमा तथा स्नातक संस्कृत विषय के सभी छात्र -छात्राएं उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने