सरदार भगत सिंह जयंती - (28 सितंबर)
कोटि नमन शहीद भगत को ,
जिनका तन, मन, वतन का था ।
आज उनकी ययंती का दिन ,
देश हेतु अर्पित जीवन था ।
अमर शहीद भगत सिंह को ,
हार्दिक पुष्पांजलि अर्पित है ।
जयंती , शहीद ए आज़म की ,
भावना का पुष्प समर्पित है ।
वीरता स्वयं थी मूर्तिमान ,
थे स्वतंत्रता के मतवाले ।
जुनून मात्र माँ की आज़ादी ,
देश पर मर मिटने वाले ।
जलियांवाले हत्याकांड ने ,
दिया बहुत गहरा आघात ।
सशस्त्र क्रांति केवल विकल्प ,
मन में भरा हुआ विश्वास ।
अमर रहेंगे सदा भगत सिंह ,
सदा अमर उनका बलिदान ।
उनकी गाथा अमर रहेगी ,
याद उन्हें करेगा हिंदुस्तान ।
- चंद्रकांत पांडेय
मुंबई / महाराष्ट्र
Tags:
रचना /संपादकीय