बंधन
हर प्राणी का नाता जग से ,
ईश्वर को शत - शत नमन ।
संसार जाल संबंधों का ,
बड़ा अटूट इसका बंधन ।
माता पिता का बच्चों से ,
रक्त का सुदृढ़ नाता ।
मर मिटते सदा एक दूजे पर ,
यह देख जग भी सुख पाता ।
बंधन भक्त का भगवान से ,
अटूट जुड़े आत्मा परमात्मा ।
राधा रानी का कृष्णा जी से ,
प्रभु जी का हर जीवात्मा से ।
मधुर बंधन पति पत्नी का ,
एक दूजे पर जान लुटाएँ ।
सुख दुःख दोनों में साथ खड़े ,
बंधन में रह उम्र बिताएँ ।
भाई बहन का प्यारा बंधन ,
नंगे पाँव दौड़े बनवारी ।
आकर बहन की लाज बचाए ,
कथा जानती दुनियाँ सारी ।
- चंद्रकांत पांडेय
मुंबई ( महाराष्ट्र )
Tags:
रचना