पंडित दीनदयाल उपाध्याय
जयंती विशेष
पच्चीस सितंबर दिन विशेष ,
पंडित दीनदयाल ने जन्म लिया ।
प्रिय माता रामप्यारी जी तथा ,
पिता भगवती प्रसाद को धन्य किया ।
विराट व्यक्तित्व संपन्न पंडित जी ,
भारतीय जनसंघ के कर्ता धर्ता ।
राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के ,
थे प्रमुख संगठन कर्ता ।
माननीय श्री उपाध्याय जी ,
मेधावी थे अध्ययन में ।
गहरी रुचि थी राजनीति में ,
बहुत लगाव साहित्य सृजन में ।
माता - पिता दोनों की छाया ,
छूट गई थी बचपन में ।
मानवतावादी , सहयोगी विचारधारा ,
बलवती रही थी तन मन में ।
संस्कृति निष्ठा का पाठ सिखाया ,
माध्यम बनी कई पत्रिकायें ।
आर्थिक नीति के रचनाकार ,
पल्लवित आज सकल कामनाएं ।
श्रद्धा के सुमन अर्पित उनको ,
ऋण उनका नहीं कभी भी भुलाना ।
किया जो उन्होंने हमारे लिए ,
उसको मिलकर सभी चुकाना ।
परिवर्तित हुआ पुराना स्टेशन ,
नाम था जिसका मुगल सराय ।
सम्मान मिला अब नाम रखा ,
पंडित दीन दयाल उपाध्याय ।
रचनाकार- चंद्रकांत पाण्डेय
मुंबई ( महाराष्ट्र)
समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें। WhatsApp No. 9935694130