जय मुरलीधर
हे माखनचोर , नंदकिशोर सदा आपकी जय हो ।
हे विश्वात्मा , हे परमात्मा सदा आपकी जय हो ।
हे कमलनाथ, हे जगन्नाथ सदा आपकी जय हो।
हे कंसदलन , हे कमलनयन सदा आपकी जय हो।
हे मधुसूदन , हे मनमोहन सदा आपकी जय हो ।
हे दामोदर , हे मुरलीधर सदा आपकी जय हो ।
हे राधेश्वर् , हे सर्वेश्वर सदा आपकी जय हो ।
हे बनवारी, हे बांकेबिहारी सदा आपकी जय हो ।
हे जगदीश्वर् , हे श्यामसुंदर सदा आपकी जय हो ।
हे मुरारी , हे सुदर्शनधारी सदा आपकी जय हो ।
हे गोपाल , हे नंदलाल सदा आपकी जय हो ।
हे निरंजन , हे कुंजलोचन सदा आपकी जय हो ।
हे मनोहर , हे योगेश्वर सदा आपकी जय हो ।
हे देवकीनंदन, हे यशोदानंदन सदा आपकी जय हो ।
- चंद्रकांत पांडेय
मुंबई ( महाराष्ट्र )