सामुदायिक शौचालय के लिए लगा सबमर्सिबल पंप, तार व पाइप हुआ चोरी, तहरीर के बाद पुलिस कर रही है जांच पड़ताल
नौगढ़- चंदौली : (जिला ब्यूरो चीफ मदन मोहन की रिपोर्ट)
ग्राम पंचायत भाई सोडा के सामुदायिक शौचालय भवन के पास लगा समरसेबल पंप, तार और पाइप चोरी हो गया। यह बीती रात की घटना है। यह बात तब पता चली जब ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सद्दाम वारसी ने सुबह टंकी में पानी चलाने हेतु गए तो देखकर हक्का-बक्का रह गए।
घटना की जानकारी सुन ग्रामीण भी उपस्थित हुए इसके बाद प्रधान ने सचिन को अवगत कराते हुए थाना चकरघट्टा में प्राथमिक दर्ज कराई जिसके तहत मौके पर जांच करते हुए प्रशासन ने घटना की जांच पड़ताल में जुटी हुई है अभी तक चोरों का सुराग नहीं मिल पाया है।
Tags:
आम मुद्दे/ उत्तर प्रदेश