न्याय पंचायत स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता हुई सम्पन्न
सोनभद्र : (जिला ब्यूरो चीफ पवन कुमार की रिपोर्ट)
आज दिनांक 21 अक्टूबर 2023 को न्याय पंचायत स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता एवं संस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन उच्च प्राथमिक विद्यालय ओरगाई में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमती संतोष कुमारी अध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ और श्री लल्लन सिंह संरक्षक प्राथमिक शिक्षक संघ रहे। विद्यालय के आयोजक श्री रामचंद्र मौर्य द्वारा सबका स्वागत किया गया। प्राथमिक स्तर बालक संवर्ग में अर्पित गिरी हिनौता प्रथम, प्रियांशु पसहीकला द्वितीय, हिमांशु महुलिया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
100 मी दौड़ में प्राथमिक स्तर में अर्पित गिरी हिनौता प्रथम , राज पसही ने द्वितीय, हिमांशु महुलिया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 200 मीटर दौड़ में अर्पित गिरी हिनौता, प्रथम द्वितीय हिमांशु महुलिया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । प्राथमिक स्तर बालिका 50 मीटर दौड़ में चांदनी यादव बहुअरा प्रथम , सुकमा पसहीकला द्वितीय, प्रियांशी पसहीकला ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। प्राथमिक स्तर बालिका 100 मीटर दौड़ में जीरा जूड़ी प्रथम, अनामिका पसहीकला, द्वितीय स्थान प्राप्त किया। 200 मीटर दौड़ में खुशी औरहवा प्रथम, कृष्णावती जूड़ी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। उच्च प्राथमिक 100 मीटर दौड़ में कार्तिकेय गिरी हिनौता प्रथम, आकाश ओरगाई द्वितीय, मोहम्मद अमन कादरी हिनौता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया ।
200 मीटर दौड़ उच्च प्राथमिक वर्ग बालक में रोशन बाहुअरा प्रथम, विराट हिनौता द्वितीय, विवेक गौतम औरहवा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
100 मीटर उच्च प्राथमिक संवर्ग बालिका में ज्योति हिनौता प्रथम, गुंजा बहुअरा द्वितीय , पूर्णिमा बहुअरा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 200 मीटर दौड़ में ज्योति हिनौता प्रथम, सुनीता शिवखरी द्वितीय, अमृता अग्रवाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। उच्च प्राथमिक संवर्ग बालक कबड्डी में बहुअरा ने प्रथम, हिनौता ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
[caption id="attachment_26585" align="alignnone" width="1920"]इस अवसर पर ARP श्री हृदेश कुमार सिंह, न्याय पंचायत नोडल श्रीमती बृजबाला, श्री आनंद त्रिपाठी, सैयद अनवर हुसैन जिला स्काउट शिक्षक सोनभद्र, संकुल शिक्षक राघवेंद्र मिश्रा, संतोष कुमार, विनोद कुमार, खेल शिक्षक अजय कुमार और राज कुमार, प्रियंका, सोनी, वेंजो, रिजवाना बेगम, प्रिती यादव शिखा, इंदु, सोनी, सुमन, गुलाब और विभिन्न विद्यालयों के प्रतिभागी छात्र/छात्राएं, अध्यापक गण और गांव के ग्राम प्रधान और सम्मानितजन उपस्थित रहे।
[caption id="attachment_26367" align="alignnone" width="1079"]