शहीदों की स्मृतियों को सहेजना हमारा कर्तव्य - मदन मुरारी
सहजनवा (गोरखपुर): (ब्यूरो रिपोर्ट)
मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत विकास खंड सहजनवा के ग्राम पंचायत हरपुर के ग्राम प्रधान मदन मुरारी गुप्ता उर्फ गुड्डू के नेतृत्व में ग्रामीणों ने घर -घर जाकर मिट्टी के कलश में चावल के दाने व मिट्टी इकट्ठा किया। तथा लोगों को पंच प्रण की शपथ दिलाते हुए प्रधान मदन मुरारी गुप्ता उर्फ गुड्डू ने कहा कि हम सबको आजादी शहीदों के कुर्बानियों के बाद मिली है। हमारा कर्तव्य है कि उनकी स्मृतियों को सहेजने की। मिट्टी और अन्न अमृत कलश में एकत्रित करके भारत की विरासत को सहेजना हम सबके लिए गर्व की बात है। हरपुर प्राथमिक विद्यालय की प्रधान अध्यापिका ममता श्रीवास्तव ने कहा कि मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम पर्यावरण संरक्षण की अनूठी मिसाल प्रस्तुत कर रहा है।
हमारी नई पीढ़ी को पर्यावरण की महत्ता बताना जरूरी है । इस अवसर पर सहायक अध्यापिका आकांक्षा राय, शिक्षा मित्र साधना शुक्ला , आंगनबाड़ी बहनें इंदु शुक्ला, मीरा श्रीवास्तव, कमला देवी, शायरा, रमावती , जैनेंद्र कुमार शुक्ला, पंचायत मित्र दीपक गौड़, सफाई कर्मी सुभाष, वीरेंद्र कुमार, कौशिल्या, रुकसाना, सुनीता और विद्यालय के बच्चे आदि लोग उपस्थित रहे।
Tags:
संपादकीय/ उत्तर प्रदेश