ब्रेकिंग न्यूज़ :
बाड़न चुआं बैजू बाबा मंदिर के पास मारुति पलटने से ड्राइवर की हुई मौत
सुकृत-सोनभद्र : (जिला ब्यूरो चीफ पवन कुमार की रिपोर्ट)
बाड़न चुआं बैजू बाबा मंदिर के पास मारुति पलटने से ड्राइवर की मौत हो गई तथा चार लोग गंभीर रुप घायल हो गए हैं।
सूत्रों के मुताबिक कोटा से यह मजदूर मारुति से बरकछा बिहार जा रहे थे कि बाड़न चुआं बैजू बाबा के मंदिर के पास मारुति पलट गई जिसमें ड्राइवर की मौत हो गई तथा चार लोग गंभीर रुप घायल हो गए हैं।
सूचना मिलने पर पहुंची सुकृत चौकी पुलिस शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई में जुटी हुई है तथा घायलों को एम्बुलेंस की मदद से ईलाज हेतु अस्पताल भेज दिया गया। घायलों की हालत नाजुक बताई जा रही है। गाड़ी बिहार प्रदेश की है जिसका गाड़ी नंबर BR 02DE 2151 है।
उक्त घटना आज दिनांक 17 नवम्बर 2023 को समय शाम लगभग 6 बजे की बताई जा रही है।