अभिलाषा
देश हमारा उन्नति करे, नित रचे नए आयाम ,
सभी सुखी संपन्न हों, समृद्धि हो अविराम ।
रहें सुरक्षित देशवासी , विपत्ति कभी न आए ,
भूकंप, सुनामी , चक्रवात, संक्रामक रोग न छाए ।
शिक्षा, तकनीक के क्षेत्र में, दुनियाँ में हों सबसे आगे,
विश्व गुरु की परंपरा, फिर से बढ़े विरासत आगे ।
माहौल हो सुख शांति का, अशांति हो कोसों दूर ,
सभी को रोटी, कपड़ा, मकान , खुशियाँ हों भरपूर।
उर्वरा शक्ति बढ़े खेतों की , भरी रहे हरियाली ,
बेरोज़गार युवा ना हों , चारों ओर छाए खुशहाली ।
नदियाँ जलयुक्त रहें , सिंचन क्षमता का हो विकास,
खाद्यान्न की कमी ना हो, हिंसा का हो विनाश ।
हिंदी भाषा का गौरव बढ़े, खेलों में बढ़े देश का मान,
भारत की कीर्ति बढ़े, हो विश्व में इसका गुणगान।
रामराज्य सी प्रजा सुखी हो, रहे प्राणियों में सद्भावना ,
देशअनुकरण करें हमारा, समृद्ध हो बंधुत्व भावना।
रचनाकार- चंद्रकांत पांडेय
मुंबई ( महाराष्ट्र )
Tags:
रचना/ संपादकीय/ मनोरंजन