Crime News - अनजान लोगों ने युवक को मारी गोली, मौके पर हुई मौत

Crime News  - अनजान लोगों ने युवक को मारी गोली, मौके पर हुई मौत

करमा - सोनभद्र : (संवाददाता रत्नेश कुमार की रिपोर्ट)
जनपद सोनभद्र के करमा थाना क्षेत्र के सिरसिया ठकुराई गांव से सटे वन विभाग के जंगल में 9 नवंबर की शाम 7:30 बजे अनजान लोगों ने राम सजीवन चौहान उम्र लगभग 30 वर्ष की गोली मारकर हत्या कर दी।
हमला करने वालो ने कनपटी पर गोली मारी है,घटना की जानकारी मिलने पर वहाँ पहुंचे उसके परिवार वाले उसे लेकर अस्पताल जाने की तैयारी करने लगे लेकिन घर ले आने पर ही उसने दम तोड़ दिया। मामले की सूचना मिलते ही करमा थाना प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र प्रताप सिंह समेत पुलिस विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं।
बताया जा रहा है कि राम सजीवन किसान है, वह दूध बेचने का भी कारोबार करता है, उसके परिजन के मुताबिक गुरुवार की शाम वह दूध लेकर ग्राहकों को बांटने गया था। वहां से घर लौटा तो उसे किसी ने फोन कर वन विभाग की बाउंड्री के पास बुलाया, इसके बाद बाउंड्री से करीब 50 मीटर अंदर खून से लथपथ हालत में वह मिला, जानकारी होने पर परिवार वाले वहां पहुंचे और उसे घर ले आए, उसकी हत्या क्यों हुई, इसके बारे में अभी तक किसी को कोई जानकारी नहीं हो सकी है। 
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने