ओवर लोड के कारण पलटी ट्रैक्टर टाली

ओवर लोड के कारण पलटी ट्रैक्टर टाली  

लोहरा, सुकृत- सोनभद्र : (जिला ब्यूरो चीफ पवन कुमार की रिपोर्ट)
 दिनांक 12 दिसम्बर 2023 को सुकृत चौकी अंतर्गत  लोहरा पावर हाउस के पास सरिया लदी ट्रैक्टर टाली ओवरलोड होने के कारण पलट गई। जिसमें चालक दब गया। सूचना मिलने पर पहुंची सुकृत चौकी पुलिस की टीम ने ट्रैक्टर को उठवाकर चालक को सही सलामत बचा लिया।  ट्रैक्टर आमडीह से  सरिया लाद कर अहरौरा जा रहा था। 

उक्त घटना शाम लगभग पाँच बजे की बताई जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने