विशिष्ट स्टेडियम तियरा के प्रांगण में विकसित भारत संकल्प यात्रा सकुशल संपन्न
सोनभद्र : (जिला ब्यूरो चीफ पवन कुमार की रिपोटें)
आज दिनांक 16 दिसम्बर 2023 को विशिष्ट स्टेडियम तियरा, सोनभद्र के प्रांगण में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का आयोजन मुख्य अतिथि माननीय श्री जयवीर सिंह जी (पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री ,भारत सरकार) एवं श्री दयाशंकर मिश्र जी (आयुष मंत्री , उत्तर प्रदेश) व श्री संजीव कुमार गोड़ जी (समाज कल्याण मंत्री , उत्तर प्रदेश) अतिथि त्रय के निर्देशन में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
इस अवसर पर आदरणीय जिला अधिकारी महोदय एवं मुख्य विकास अधिकारी महोदय के निर्देशन में विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित विभागीय स्टॉलो की प्रस्तुति सहित लाभार्थियों को प्रमाण पत्र व उपहार प्रदान किए गए।
इस मौके पर बेसिक शिक्षा विभाग का स्टॉल भी स्टॉल लगाया गया जिसमें BEO राबर्ट्सगंज श्री धनंजय कुमार सिंह, ARP राबर्ट्सगंज श्री हृदेश कुमार सिंह, श्रीमती किरण त्रिपाठी स.अ. प्राथमिक विद्यालय इस्लामिया, श्रीमती सीमा बैस स. अ. प्राथमिक विद्यालय तियरा, आनंदित स. अ. प्राथमिक विद्यालय राबर्ट्सगंज 2 ने प्रतिभाग किया । कार्यक्रम का संचालन श्री आनंद त्रिपाठी जी के द्वारा किया गया । अंत में निपुण विद्यार्थियों को मंत्री महोदय द्वारा प्रमाण पत्र देकर उत्साहवर्धन किया गया एवं जनपद में निपुण भारत मिशन को पूर्ण करने हेतु शुभकामनाएं भी दी गई।