मानव शिल्पी स्वर्गीय डॉ गिरिजा प्रसाद के आध्यात्मिक जन्म- दिवस पर नेत्र परीक्षण एवं ऑपरेशन शिविर का हुआ आयोजन
मिर्जापुर :
आज दिनांक 25 दिसंबर 2023 को नारायनपुर मिर्जापुर के एस एस हॉस्पिटल पर स्वर्गीय डॉक्टर गिरिजा प्रसाद के पुत्र डॉक्टर आनंद कुमार (असिस्टेंट प्रोफेसर) मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज, प्रयागराज के संयोजकत्व में उनकी धर्मपत्नी डॉक्टर पारुल द्वारा नेत्र प्रशिक्षण एवं ऑपरेशन शिविर का आयोजन किया गया । जिसमें 155 नेत्र मरीजों का रजिस्ट्रेशन एवं परीक्षण किया गया।
परीक्षणोंपरान्त ऑपरेशन योग्य 54 नेत्र मरीजों का ऑपरेशन विभिन्न तिथियां में किये जाने हेतु तिथि निर्धारित की गई। जिसमें
जांच,परीक्षण,ऑपरेशन एवं चश्मा इत्यादि सभी निशुल्क दिए जाएंगे। इस अवसर पर एक सभा का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में श्री शिव मूर्ति जी संघ प्रचारक, उत्तर प्रदेश ,अति विशिष्ट अतिथि के रूप में आदरणीय राजेश्वराचार्य जी महाराज, विशिष्ट अतिथि श्री सुरेंद्र सिंह पटेल (राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य) भारतीय जनता पार्टी, डॉ रामचंद्र विश्वकर्मा (अध्यक्ष,विश्वकर्मा सभा, काशी, चौकाघाट, वाराणसी) श्री अवनिंद्र सिंह, (जिला प्रधान पदाधिकारी),श्री विपिन पासवान जी, सोनभद्र ,श्री सत्येंद्र पांडेय जी, सोनभद्र ,श्री भोलानाथ आचार्य जी,श्री धर्मेन्द्र विश्वकर्मा जी एवं श्री अनिल विश्वकर्मा जी (वाराणसी) आदि उपस्थित रहे। क्लिनिकल जांच डॉक्टर जयप्रकाश विश्वकर्मा जी एवं गोपाल विश्वकर्मा जी के द्वारा किया गया।कार्यक्रम में क्षेत्रीय जनमानस के साथ- साथ दूर-दराज से आए हुए मरीज एवं अभिभावक उपस्थित रहे।
वक्ताओं ने डॉक्टर गिरिजा प्रसाद जी के व्यक्तित्व कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए अवगत कराया गया कि जिस प्रकार से प्रभु विश्वकर्मा जी देव शिल्पी के रूप में थे, उसी तरह डॉक्टर गिरिजा प्रसाद जी मानव शिल्पी के रूप में प्रख्यात थे। उनके पुत्र एवं पुत्रवधू द्वारा मानव सेवा का अप्रतिम कार्य नेत्र शिविर के रूप में किया जा रहा है।कार्यक्रम की अध्यक्षता डाक्टर पृथ्वीराज सिंह कानपुर तथा कार्यक्रम का सफल संचालन इंजीनियर विनोद कुमार शर्मा द्वारा किया गया।
Tags:
संपादकीय