सोनभद्र : अनुदेशक शिक्षकों का क्रमिक अनशन हुआ समाप्त
सोनभद्र : (जिला ब्यूरो चीफ पवन कुमार की रिपोर्ट)
अनुदेशक शिक्षकों का जिला का क्रमिक अनशन समाप्त हुआ और साथ ही साथ 27 दिसम्बर 2023 से लखनऊ में अनिश्चितकालीन धरने कि घोषणा की गयी।
उक्त आशय की जानकारी अनुदेशक संघ के सोनभद्र जिलाध्यक्ष व प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष रवीन्द्र बहादुर सिंह ने दी।
उत्तर प्रदेश के परिषदीय विद्यालय में कार्यरत अनुदेशक शिक्षकों द्वारा 2 अक्टूबर 2023 से ही प्रत्येक रविवार को चल रहे क्रमिक अनशन का दिनांक 03 दिसम्बर 2023 को समाप्त कर दिया गया। समाप्ति की घोषणा करते हुए यह निर्णय लिया गया है कि -
14 दिसंबर 2023 को प्रत्येक जनपद में धरना के द्वारा जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री जी को ज्ञापन दिया जाएगा, जिसमें सरकार को 26 दिसंबर तक का समय दिया जाएगा कि सरकार हमारी मांग को 26 दिसंबर तक मान लें।
अन्यथा मजबूरन 27 दिसंबर से लखनऊ में अनिश्चितकालीन धरने का आगाज होगा।
Tags:
शिक्षा/उत्तर प्रदेश