भिक्षावृत्ति को हतोत्साहित करने के लिए बच्चों को भिक्षा देने से इनकार करें : सुधांशु शेखर शर्मा
सोनभद्र : (जिला ब्यूरो चीफ पवन कुमार की रिपोर्ट)
आज दिनांक 13 दिसम्बर 2023 को थाना राबर्ट्सगंज अन्तर्गत रावर्टसगंज व मधुपुर मार्केट मे बाल भिक्षावृत्ति रोकथाम हेतु जागरूकता एवं रेस्क्यू अभियान चलाया गया।
अभियान के दौरान धर्मशाला चौक के समीप सड़क के किनारे अपने माता- पिता के साथ कूड़ा करकट बीनते हुए और भिच्छा वृत्ति करते हुए बच्चे पाये गये जिसके सम्बन्ध में मौक पर पर ही जिला बाल संरक्षण अधिकारी सुधांशु शेखर शर्मा द्वारा उनके माता- पिता को समझाया गया कि बच्चों से भिक्षावृत्ति न कराएं। उनका विद्यालय में नामांकन कराकर उन्हें शिक्षा से जोड़ें, साथ हीं उन्हें महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजना मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना सामान्य व स्पॉन्सरशिप योजना की जानकारी देते हुए पात्र बच्चों को योजना से जोड़ने के लिए उनका चिन्हांकन किया गया। ओ आर डब्ल्यू शेषमणि दुबे ने कहा कि बाल भिक्षा वृत्ति समाज के लिए एक अभिशाप है। जिसे रोकना हम सबकी जिम्मेदारी है साथ ही टोल फ्री नम्बर 1098, 181, 10 9 0, 112 के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी।
इस अभियान में जिला बाल संरक्षण इकाई से संरक्षण अधिकारी रोमी पाठक, ओ आर डब्ल्यू शेषमणि दुबे, चाइल्ड हेल्प लाइन से सुपरवाइजर अंशु गिरी, सुधा गिरी आदि उपस्थित रहे।
समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें । WhatsApp No. 9935694130