इग्नू, क्षेत्रीय कार्यालय अहमदाबाद में 37वां दीक्षांत समारोह सम्पन्न
अहमदाबाद :
इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय मैदानगढ़ी ने अपना 37वां दीक्षांत समारोह दिल्ली मुख्यालय और देश भर के 39 क्षेत्रीय केंद्रों पर आयोजित किया। भारत के माननीय उपराष्ट्रपति श्री जगदीश धनखड़ जी दिल्ली में मुख्य अतिथि रहे ।
क्षेत्रीय कार्यालय अहमदाबाद के समारोह में गुजरात विश्वविद्यालय की कुलपति डॉ नीरजा गुप्ता मुख्य अतिथि रहीं। आज जब पूरी दुनिया एक गांव में सीमित होकर रह गयी है (One Globe,One Village) इस परिप्रेक्ष्य में डिजिटल युग में दूरस्थ शिक्षा का महत्व पर विस्तृत प्रकाश डाला। उन्होंने शिक्षा और कौशल विकास की संभावनाओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इग्नू राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक बड़ा नाम उभरकर आया है। मुक्त विश्वविद्यालय उन लोगों के लिए एक बड़ा सपोर्ट है जो लोग अपने अन्य कर्तव्यों का निर्वाह करते हुए प्रमाणपत्र तथा कौशल विकास करना चाहते हैं। मुख्य अतिथि ने श्री अवनाश शर्मा को एम्.एल.आई.एस., प्रोग्राम में प्रथम स्थान प्राप्त करने हेतु गोल्ड मेडल तथा प्रमाणपत्र प्रदान किया इसके साथ ही साथ विभिन्न पाठ्यक्रमों के पचास छात्रों को प्रतीकात्मक रूप में डिग्रियां देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम के प्रारम्भ में सहायक क्षेत्रीय निदेशक डॉ देव नारायण पाठक ने वैदिक मंगलाचरण किया। तत्पश्चात् विश्वविद्यालय का कुलगीत प्रस्तुत किया गया।
क्षेत्रीय निदेशक डॉ. अवनि त्रिवेदी भट्ट ने अतिथियों का परिचय दिया तथा क्षेत्रीय कार्यालय की रिपोर्ट प्रस्तुत किया तथा सभी विद्यार्थियों को बधाई दिया और बताया कि अहमदाबाद क्षेत्रीय कार्यालय से डिग्री प्राप्त करने वाले कुल 2047 छात्र है, जबकि पूरे देश में 308584 छात्रों को डिग्री प्रदान किया जा रहा है। कार्यक्रम के अन्त में सहायक क्षेत्रीय निदेशक अहमदाबाद डॉ जयेश पटेल ने सभी सम्मानित अतिथियों तथा छात्रों को धन्यवाद ज्ञापित किया तथा राष्ट्रगान के पश्चात् अध्यक्ष महोदया की अनुमति से कार्यक्रम के समापन की घोषणा की।
इस अवसर पर डॉ. एम्.डी.चावडा पूर्व कुलपति भाव नगर विश्वविद्यालय , डॉ मनीष शाह अध्यक्ष एल.जे.विश्वविद्यालय तथा अन्य अनेक गणमान्यजन और सैंकड़ों विद्यार्थी उपस्थित रहे।
समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें। WhatsApp No. 9935694130