पीएमश्री विद्यालय पल्हारी के इंद्रजीत को मिला जनपद में दूसरा स्थान

पीएमश्री विद्यालय पल्हारी के इंद्रजीत को मिला जनपद में दूसरा स्थान

सोनभद्र : (जिला ब्यूरो चीफ पवन कुमार की रिपोर्ट)
विशिष्ट स्टेडियम तियरा राबर्टसगंज में आयोजित जनपद स्तरीय मा सांसद खेलकूद प्रतियोगिता 2024 में पीएमश्री कंपोजिट विद्यालय पल्हारी नगवा सोनभद्र का  इंद्रजीत सिंह कक्षा पांच ने प्राथमिक स्तर पर सौ मीटर की दौड़ प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान  प्राप्त करके विकास खण्ड के साथ जिले का नाम रोशन किया और जनपद में बेसिक शिक्षा विभाग का गौरव बढ़ाया।  
इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि मा पकौड़ी लाल कोल सांसद सोनभद्र, विशिष्ट अतिथि द्वय चंद्र विजय सिंह जिलाधिकारी सोनभद्र एवं सौरव गंगवार मुख्य विकास अधिकारी सोनभद्र, नवीन कुमार पाठक जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सोनभद्र एवं समस्त खंड शिक्षा अधिकारी उपस्थित रहे।  विजयी छात्र इंद्रजीत को विद्यालय पर डॉ बृजेश कुमार सिंह महादेव ब्लॉक स्काउट शिक्षक नगवा सोनभद्र में स्मृति चिन्ह देकर पुरस्कृत किया। प्रधानाध्यापक जयप्रकाश चोरसिया एवं समस्त गुरुजनों ने बधाई दी। 
डॉ बृजेश महादेव जिला उपाध्यक्ष राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ सोनभद्र ने बताया कि कक्षा पांच का छात्र इंद्रजीत विभागीय प्रतियोगिताओं में भी बेहतर प्रदर्शन किया था और भविष्य में भी हम सब की उम्मीद इस पर टिकी हुई है।  विकास नगवां का नाम रोशन करने वाले छात्र इंद्रजीत को बृजेश कुमार सिंह खंड शिक्षा अधिकारी नगवां सोनभद्र सहित सैकड़ों शिक्षक बंधुओं ने बधाई दी।

समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें। WhatsApp No. 9935694130

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने