ज्ञान की देवी मां सरस्वती को समर्पित है बसंत पंचमी

 ज्ञान की देवी मां सरस्वती को समर्पित है बसंत पंचमी

 - एस एम किड्स स्कूल बनाड़ जोधपुर में बसंत पंचमी का आयोजन

जोधपुर : 
एस एम किड्स स्कूल बनाड़ जोधपुर मे बसंत पंचमी का आयोजन किया गया। बसंत पंचमी समारोह का शुभारंभ प्रधानाचार्य जी और सभी अध्यापकों ने दीप प्रज्वलन, पुजा-अर्चना एवं छात्राओं द्वारा मां सरस्वती वंदना से शुरू किया। समारोह में छात्र-छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना, बसंत महोत्सव भाषण, नृत्य सहित अनेक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।
प्रधानाचार्य रश्मी मेम और मैनेजर डिंपल कँवर मेम ने बसंत पंचमी का महत्व बताते हुए कहा कि यह दिन ज्ञान की देवी मां सरस्वती को समर्पित है। हिंदू पौराणिक कथाओं के अनुसार सरस्वती देवी कला, बुद्धि और ज्ञान के निरंतर प्रवाह का प्रतीक है। इस दिन वीणावादिनी, हंस पर
विराजमान माता सरस्वती मनुष्य के जीवन में छाई अज्ञानता को मिटाकर उन्हें ज्ञान और बुद्धि का उपहार देकर उनका कल्याण करती हैं।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने