छलांग परियोजना के गतिशीलता के क्रम में बी आर सी चतरा पर दो दिवसीय फिजिकल एजुकेशन पर नोडल अध्यापकों के प्रशिक्षण का हुआ समापन

छलांग परियोजना के गतिशीलता के क्रम में  बी आर सी चतरा पर दो दिवसीय फिजिकल एजुकेशन पर नोडल अध्यापकों के प्रशिक्षण का हुआ समापन 

सोनभद्र : (जिला ब्यूरो चीफ पवन कुमार की रिपोर्ट)
आकांक्षी ज़िलों में शिक्षा के स्तर को ऊंचा उठाने के लिए पिरामल, ई एल एम एस , एवं  स्पेस सोसायटी सोनभद्र द्वारा जनपद सोनभद्र के दो विकास खण्डों चतरा व रावटर्सगंज में ग्रामीण इलाकों के 50 विद्यालयों में छात्रों को शारीरिक व मानसिक विकास के लिए छलांग परियोजना संचालित है जिसमें बच्चों को क्षेत्रीय खेलकूद से जोड़कर रूचिपूर्ण शिक्षा बनाना है। परियोजना के तहत बीआरसी चतरा रामगढ़ पर नोडल शिक्षको का दो दिवसीय (12 व 13 फरवरी) अध्यापक प्रशिक्षण का समापन हुआ।
इस अवसर पर चतरा ब्लाक की टीम, सभी सहयोगी व प्रतिभागी कुल 35 लोग उपस्थित रहे। जिसमें   ई एल एम एस, लखनऊ से स्टेट एसोसिएट मिस अनुष्का जी, पीरामल फाउंडेशन से विरेन्द्र जी साईनी जी, श्रृष्टी जी  बी ई ओ चतरा, ए आर पी, एवं स्पेस टीम ‌की सहभागिता थी।  उपस्थित प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षक संदीप जी, कमलेश जी कृष्ण कुमार जी रिंकू जी अनुपम जी एवं श्रीमती जयश्री विश्वकर्मा जी की सक्रिय सहभागिता रही। 

उपरोक्त जानकारी  श्री राजकुमार शर्मा सचिव स्पेस सोसायटी सोनभद्र समाजिक कार्यकर्ता सोनभद्र ने दी।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने