मार्तण्ड कविसम्मेलन सुबोध कुमार शर्मा शेरकोट गदरपुर उत्तराखण्ड की अध्यक्षता में संपन्न
लखनऊ :
मार्तण्ड साहित्यिक साँस्कृतिक एवं सामाजिक सस्था भारत पंजीकृत लखनऊ, संस्थाध्यक्ष डॉ० एस.पी. रावत एंव सुरेश कुमार राजवंशी के द्वारा आयोजित माह फरवरी 2024 की मासिक गोष्ठी एवं सरस कवि सम्मेलन का आयोजन ऑनलाइन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथ महेंद्र भट्ट ग्वालियर मध्यप्रदेश तथा विशिष्ट अतिथि प्रो० जयनाथ सिंह गया बिहार तथाअतिविशिष्ट अतिथि डाॅ०जगन्नाथ भारती उन्नाव रहे।
इस कवि सम्मेलन काट संचालन एवं संयोजन सुरेश कुमार राजवंशी लखनऊ ने किया।
कवि सम्मेलन का शुभारम्भ सुस्मिता सिंह जी लखनऊ की वाणी वन्दना से हुआ। उपस्थित सभी कवियों एवं कवयित्रीयों ने अपनी-अपनी प्रतिनिधि रचनाएं सुनाकर श्रोताओं और कवियों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम में उपस्थित साहित्यकार सर्वश्री सुबोध कुमार शर्मा शेरकोट गदरपुर उत्तराखण्ड,महेंद्र भट्ट ग्वालियर मध्यप्रदेश,प्रो जयनाथ सिंह गया बिहार,डाॅ०जगन्नाथ भारती उन्नाव,रामरतन यादव उत्तराखण्ड ' मनोरमा श्रीवास्तव लखनऊ ' सुस्मिता सिंह लखनऊ, रश्मि लहर लखनऊ,डा• इन्दु कुमारी मधेपुरा बिहार, नवीन चंद्र बैसवारी लखनऊ, संजय सागर लखनऊ , प्रेम शंकर शास्त्री लखनऊ ' बालमीकी ठाकुर बिहार, संतोष सिंह हंसौर बाराबंकी नईमा परवीन पटना बिहार, शशि भार्गव नागपुर महाराष्ट्र,रहे। हालांकि कुछ तकनीकी कारणों से कुछ साहित्यकारों का काव्य पाठ नहीं हो सका।
कार्यक्रम के अन्त में कार्यक्रम अध्यक्ष के द्वारा धन्यवाद प्रस्ताव ज्ञापित करते हुए समारोह के सम्पन्न होने की घोषणा की गयी।
Tags:
संपादकीय