प्राथमिक विद्यालय बहुआर में हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया वार्षिकोत्सव एवं विदाई समारोह
राबर्ट्सगंज, सोनभद्र : (जिला ब्यूरो चीफ पवन कुमार की रिपोर्ट)
दिनांक 30/3/2024, दिन शनिवार को प्राथमिक विद्यालय बहुआर शिक्षा क्षेत्र राबर्ट्सगंज पर धूमधाम से वार्षिकोत्सव मनाया गया।
हृदेश कुमार सिंह के द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया तत्पश्चात बच्चों द्वारा सरस्वती गीत और स्वागत,गीत प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम को और आकर्षक बनाते हुए बच्चों द्वारा रंगा रंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर ग्राम प्रधान के द्वारा बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु पाठ्य सहगामी क्रिया कलापों के आयोजन की सराहना किया गया और बताया गया की इस तरह के आयोजन से अभिभावकों का भी विद्यालय से जुड़ाव होता है। एआरपी ने उपस्थित अभिभावकों को शिक्षा के महत्व से अवगत कराते हुए बच्चों को नियमित विद्यालय भेजने की अपील अभिभावकों से की, साथ हीं निपुण भारत मिशन के अंतर्गत संचालित गतिविधियों से भी अभिभावकों को अवगत कराया गया। डीबीटी के माध्यम से प्रेषित धनराशि का उपयोग बच्चों यूनिफार्म एवं पढ़ाई-लिखाई पर खर्च करने का आग्रह किया गया। प्र अध्यापिका श्रीमती सरिता जैसवार ने बच्चों की प्रगति से अभिभावकों को अवगत कराया और निपुण बच्चों का नाम पढ़कर अभिभावकों को बताया कि ये बच्चे हमारे निपुण है अर्थात अपने कक्षा अधिगम स्तर को पूरा करते है इनके अभिभाकों से बच्चों के होमवर्क को देखने और उसे पूर्ण कराने का निवेदन किया गया। अंत में सभी निपुण बच्चों एवं कक्षोन्नती करने वाले बच्चों को एआरपी हृदेश जी के द्वारा प्रशस्ति पत्र /अंकपत्र देकर,उनका उत्साह वर्धन किया गया, साथ ही कक्षा में प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को भी उनके अभिभाकों के साथ सम्मानित किया गया और कार्यक्रम के अंत में प्रधानाध्यापिका सरिता जैसवार ने उपस्थित सभी अतिथियों एवं ग्राम वासियों का आभार प्रकट किया। कार्यक्रम का संचालन अविनाश जी के द्वारा किया गया। इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों की गरिमामई उपस्थिति रही।
Tags:
शिक्षा/ उत्तर प्रदेश