अखिल भारतीय विश्वकर्मा ट्रस्ट वाराणसी के सौजन्य से होली मिलन व कवि सम्मेलन का हुआ बृहद आयोजन
वाराणसी :
दिनांक 7.4.2024 को अखिल भारतीय विश्वकर्मा ट्रस्ट वाराणसी के सौजन्य से होली मिलन और कवि सम्मेलन का बृहद आयोजन धर्मेश्वर वाटिका, चितईपुर में किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में विधान परिषद सदस्य माननीय श्री हंसराज विश्वकर्मा जी एवं विशिष्ट अतिथि पारस नाथ शर्मा जी (सेवानिवृत न्यायाधीश) रहे।
कार्यक्रम में प्रख्यात कवि एवं कवित्रियों ने समां बांध दिया जिसमें मुख्य रूप से डॉ शरद श्रीवास्तव "शरद" , डॉ सिद्धनाथ शर्मा "सिद्ध" , महेंद्र अलंकार, फूलचंद जी फुल, शमीम गाज़ीपुरी , प्रीत जी , झरना मुखर्जी, डाॅ.लियाकत अली, डॉ नसीम निशा , करुणा सिंह इत्यादि रहे । शिक्षक कवि डॉ वी के शर्मा ने अपने हास्य व्यंग्यों से समाज और राष्ट्र को नया संदेश दिया । कार्यक्रम के दौरान पांचाल पत्रिका का विमोचन मुख्य अतिथियों द्वारा किया गया ।
कार्यक्रम में ट्रस्ट के अध्यक्ष रघुवर दास जी ,प्रबंधक शशिधर पंचगौड जी, डॉ विद्यानन्द , प्रोफेसर पी के शर्मा, इंजीनियर वी के शर्मा, घनश्याम विश्वकर्मा, भरत विश्वकर्मा आदि सहित सैंकड़ों लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन ट्रस्ट के मुख्य मार्गदर्शक डॉ डी आर विश्वकर्मा (भूतपूर्व जिला विकास अधिकारी) ने किया और समाज में त्योहार के महत्व पर प्रकाश डाला। सभी लोगों ने ट्रस्ट की शैक्षिक , स्वास्थ्यपरक और सामाजिक गतिविधियों की प्रशंसा की ।
Tags:
संपादकीय