सोनभद्र : जनपद में पहला स्थान, यूपी में 9वां स्थान प्राप्त करने वाले छात्र अक्षय मौर्य को विधायक ने किया सम्मानित
सोनभद्र : (मुस्तकिम खान)
यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट 2024 की परीक्षा में जनपद सोनभद्र में पहला स्थान एवं प्रदेश में 09 वां स्थान पाने वाले छात्र अक्षय मौर्य जो कलावती देवी शिक्षण सस्थान पगिया खैराही सोनभद्र में अध्ययन करते हुये विद्यालय ही नही अपितु अपने जनपद व मंडल को गौरवंतित किए हैं को घोरावल विधायक डा.अनिल कुमार मौर्य द्वारा स्मृति चिन्ह व अंग वस्त्र से सम्मानित किया। साथ ही हाईस्कूल की टापर अर्पिता मौर्या को भी विधायक अनिल मौर्य के द्वारा सम्मानित किया गया। इस मौके पर संस्थापक रामफल मौर्य, प्रबंधक सुनील सिंह,प्रधानाचार्य संतोष गौतम, घनश्याम कुशवाहा, शैलेंद्र कुमार मौर्य,अंशुमान मौर्य, संदीप मौर्य, अंगद, कुशवाहा समेत सैकड़ों की संख्या में अभिभावक व बच्चे मौजूद रहे ।