अक्षय तृतीया

अक्षय तृतीया
***********
वर्ष भर का सर्वाधिक पवित्र दिन, 
अक्षय तृतीया का त्योहार आज। 
नारायण-लक्ष्मी की आराधना करें, 
संपन्न करें अवश्य मांगलिक काज। 

नवीन वस्तु खरीदी का शुभ दिन, 
बेहद खास दिन धर्म सनातन का। 
दस मई शुक्ल पक्ष तृतीया तिथि को, 
पूजन मुहूर्त लक्ष्मी,विष्णु भगवन का। 

पावन गंगा स्नान कर,करें पितृ जल तर्पण, 
 अति पुनीत धार्मिक  कार्य  पिंड दान। 
युगादि तिथियों में इसकी गणना, 
माँ लक्ष्मी की अर्चना ,करें दीप दान। 

तुलसी पत्र भगवान को अर्पित करें तो, 
होगी दूर धन - धान्य की हर बाधा। 
घी के दीपक  भी अवश्य जलायें, 
होगी अदृश्य सकल जग  व्याधा। 

- चंद्रकांत पांडेय, 
मुंबई / महाराष्ट्र 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने