रोवर्स-रेंजर्स द्वारा निकाली गई मतदाता जागरुकता रैली
प्रयागराज : ( जिला संवाददाता डॉ आलोक कुमार विश्वकर्मा की रिपोर्ट)
नेहरू ग्राम भारती मानित विश्वविद्यालय में रोवर्स-रेंजर्स के तत्वावधान में मतदाता जागरुकता रैली निकाली गई। रोवर्स-रेंजर्स समन्वयक डाॅ विष्णु शुक्ल ने रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।रोवर्स-रेंजर्स के कैडेट्स ने पोस्टर और बैनर पर स्लोगन लिखकर एवं नारों के माध्यम से ग्रामीण जनता को वोट डालने के लिए जागरूक किया।
विद्यार्थियों के साथ भारी संख्या में विश्विद्यालय के शिक्षकों ने भी मतदाता जागरूकता संबंधी नारे लगाए और लोगों को मतदान के अधिकार के प्रति जागरूक किया। इस अवसर पर डीन कला संकाय, डाॅ सव्यसाची, डाॅ छाया मालवीय, डाॅ किरन सिंह,डाॅ राजेश तिवारी,डाॅ राजेन्द्र कुमार मिश्र, डाॅ पूजा तिवारी,राजेश त्रिपाठी,प्रभारी साधना त्रिपाठी,शक्तिनाथ त्रिपाठी एवं किरन गुप्ता, मंजू शुक्ला, संजय पाण्डेय, पुष्पांजलि पाल रत्न पाण्डेय सहित भारी संख्या में शिक्षक और विद्यार्थी उपस्थित रहे।
Tags:
शिक्षा